नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में किया जनसंपर्क
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पठालीधार,सिल्ला बमणगांव,हाट,डडोली आदि विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क एवं जनसभाएं आयोजित कर भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सम्मुख रखकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्यूपुरी,सतेराखाल,दुर्गाधार चोपता,कुंडा दानकोट और स्वांरी ग्वांस में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भाजपा ने दलितों और कमजोर तबके के लोगों का शोषण किया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस जमीन पर 40-50 साल से अनुसूचित जाति,जन जाति और कमजोर तबके के लोग रह रहे थे,लेकिन अब अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों,ढाबों को तोड़ दिया गया और उनसे उनकी रोजी रोटी सरकार ने छीन ली। तुंगनाथ घाटी में इस प्रकार के कृत्य करने से क्षेत्र की जनता कभी बीजेपी सरकार को माफ नहीं करेगी। उन्होंने केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करने का आरोप भी सरकार पर लगाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। हाकम सिंह जैसे अपराधी जो पेपर लीक करने वाले गिरोह चलाते हैं,उन्हें सरकार संरक्षण देती है। यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि केदारनाथ की भूमि को बाहरी लोगों को बेचने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ही वे पहले विधायक थे,जिन्होंने भू-कानून के मसले को सदन में मजबूती से उठाया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र की विरासत और उस इलाके से निकले प्रतिभाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी जैसी नवरत्न कंपनी के पहले चेयरमैन इसी इलाके से थे,लेकिन उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि तल्लानागपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था,वो नहीं हुआ। गांवों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत,पीसीसी सदस्य एवं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह बुटोला,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाईं,जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कण्डारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा आर्य,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति भट्ट,आचार्य पंडित विनोद प्रसाद थपलियाल,विजयपाल राणा,कमरुद्दीन,नरेन्द्र सिंह रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।