राजाजी पार्क के दरवाजे पर्यटकों के लिए खुले
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
तेग सिंह नारंग
हरिद्वार। राजाजी पार्क की विभिन्न रेंजों के दरवाजे आज शुक्रवार को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। उद्घाटन के मौके पर वन्यजीव विशेषज्ञ हरीश नेगी ने मोतीचूर में सुबह लगभग 7 बजे रिबन काटकर पार्क के दरवाजे खोले। उद्घाटन समारोह के दौरान रक्षा मंत्रालय, दिल्ली से आए 60 सदस्यीय दल का स्वागत वनकर्मियों ने तिलक और फूलों मालाओं से किया। इस अवसर पर दरवाजों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया।चीला व अन्य रेंज भी आज पर्यटकों के लिए खोल दी गई।हर वर्ष 15 जून को वर्षा ऋतु शुरू होते ही पार्क के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं।पांच माह की बंदी के दौरान बारिश के बाद पार्क की सड़कों की मरम्मत आदि कराकर पार्क के दरवाजे खोले जाते हैं।