मसूरी सैंट लॉरेंस स्कूल के बच्चों ने बेकार व बची हुई वस्तुओं से आकर्षक आकृतियां बनाई
सुनील सोनकर
मसूरी। सैंट लॉरेंस स्कूल में वार्षिक आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने शुभारंभ किया। स्कूल में छात्रों द्वारा कला और शिल्प प्रदर्शनी में घर में बेकार व बची हुई वस्तुओं से आकर्षक कृतियां बनाईं। प्रधानाचार्या फातिमा सिस्टर ने बताया कि विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में उनके द्वारा की जाने वाली अनेक सामान्य गतिविधियों के आधार पर सृजनशील और कल्पनाशील विचारों को अभिव्यक्ति देने हेतु विभिन्न बेकार पड़ी या बची हुई घर की वस्तुएं चटक रंग से सुसज्जित क्ले-मिट्टी, दीया, मोमबत्ती, बचे हुए बेकार कागज, माचिस की तीलियां, कार्ड बोर्ड, ऊन, रुई, तौलिये, अखबार आदि से दर्शनीय कला शिल्प युक्त आकर्षक कृतियां तैयार की। दिशा निर्देशन में कक्षा एक से कक्षा दस तक के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता और कला का प्रदर्शन किया। सोलर सिस्टम, वोल्केनो और ज्वालामुखी, देश विदेश की जानकारी, भूकंप की जानकारी, पानी के बांध, देश के विभिन्न धरोहर, रॉकेट लॉन्चिंग, घर में सजाने की वस्तुएँ आदि की कला कृतियां प्रदर्शित की गयी। रजत अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में व्यापक प्रतिभा होती हैं, अध्यापकों द्वारा उन्हें निखारा गया और सही राह दिखायी गयी। बच्चों द्वारा प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक रही और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।