आईटीबीपी अकादमी में अंतर सीमांत प्रतियोगिता में अंतर सीमांत चट्टान आरोहण में प्रशिक्षण जोन ने हासिल किया पहला स्थान
सुनील सोनकर
मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में अंतर सीमांत चट्टान आरोहण, अंतर सीमांत एंटी सेबोटाज बैंक तथा अंतर सीमांत ट्रेकिंग एवं नेविगेशन विद जीपीएस प्रतियोगिताओं का रंगारंग एवं रोमांचकारी कार्यक्रम के साथ विधिवत समापन निशीथ चन्द, उप-महानिरीक्षक / उप निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा किया गया। अंतर सीमांत प्रतियोगितायें 11 से 16 नवंबर तक आयोजित की गयी। जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 05 सीमांत मुख्यालयों से कुल 163 जवानो ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रशासन विंग एवं कॉम्बैट विंग के ग्राउंड में किया गया था। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य सभी फटीयर से आये हुए टीमों में से सर्वश्रेष्ठ टीमों का चुनाव करना था। प्रतियोगिता में अंतर सीमांत चट्टान आरोहण में प्रशिक्षण जोन ने प्रथम, उत्तरी सीमांत ने द्वितीय तथा पूर्वी सीमांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है तथा व्अमतंसस ठमेज ब्सपउइमत का खिताब सि० जी०डी० संजय प्रशिक्षण जोन ने जीता है जबकि चट्टान आरोहण की विभिन्न तकनीकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य जवानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।अंतर सीमांत एंटी सेबोटाज बैंक में प्रशिक्षण जोन ने प्रथम, पूर्वी सीमांत ने द्वितीय तथा उत्तर-पश्चिम सीमांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।तृतीय अंतर सीमांत ट्रेकिंग एवं नेवीगेशन में प्रशिक्षण जोन ने प्रथम, उत्तर- पश्चिम सीमांत ने द्वितीय तथा उत्तर-पश्चिम सीमांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि निशिथ चन्द, उप-महानिरीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खेल व खेल प्रतियोगितायें मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा होती है। खेलों से ना सिर्फ, हम अच्छे प्रतिभागियों का चुनाव करते है बल्कि खेल हमें स्वस्थ रखने में भी सहायक होते है। खेलों से हमारे अन्दर टीम भावना का संचार होता है तथा खेल हमारे लिए मनोरजंन का भी सबसे बड़ा साघन है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म भी मिलता है। जहाँ पर वे अपनी प्रतिभा को परख सके और भविष्य में देश एवं बल के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।इस समापन समारोह में भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।