बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सितारे प्रतियोगिता में श्रीनगर के सितारे बने रोहित और तनिष्का
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेले में श्रीनगर सितारे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शहर भर से चुने 12 युवाओं के बीच डांस और गायन का मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता के प्रभारी विजयलक्ष्मी रतूड़ी एवं विपेन्द्र बिष्ट ने बताया कि श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 12 युवाओं के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें तनिष्का और रोहित ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रीनगर के सितारे बनने का खिताब जीता। जबकि नृत्य में आदित्य कुमार उपविजेता रहे। गायन में तुषार उपविजेता रहे। दो राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में गायन में डॉ.विकास फोंदणी,सुमन मैठाणी व डॉ.शंशांक शेखर और नृत्य में विपिन नौटियाल शास्त्री,ईशान शर्मा व अभिनव नौटियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि दीपिका रावत व जयदीप रावत ने मंच संचालन किया। मौके पर नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,तहसीलदार धीरज राणा,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी,पंकज सती,दिनेश पटवाल, व्यापार सभा डांग अध्यक्ष सौरभ पांडेय आदि मौजूद थे। वहीं लोक गायिका कल्पना चौहान ने हे दर्जी दीदा मेरी आगंडी सिले दे,गालो गुलाबंद गुलाबंद को नगिना जैसे अपने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। गायक रोहित चौहान ने घुँघरू बजदा,चंदी बटना भैजी कुर्ती कॉलर मा,लाली होंसिया जैसे गानों की प्रस्तुति दी। मेले के अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शेमफोर्ड स्कूल की आकांक्षा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुराम राय पब्लिक स्कूल की आकांशा आर्य ने द्वितीय व देवभूमि पब्लिक स्कूल की सोनाली डोभाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल की आफिया प्रवीन ने प्रथम,देवभूमि पब्लिक स्कूल की कशिश बिष्ट ने द्वितीय व आइरिस पब्लिक स्कूल की सिमरन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में शारदा बाल एकडेमी की आस्था नेगी ने प्रथम,सरस्वती शिशु मंदिर की शाहीन ने द्वितीय व शेमफोर्ड स्कूल की इप्शा सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सरोप सिंह महरा ने बताया कि करीब सौ स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में नीलम पुरी,शंकर भंडारी,रूचि रतूड़ी रहे जबकि महेश गिरी,प्रमिला भंडारी,रेखा रावत ने सहयोग दिया। मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत,स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकायें आदि मौजूद रहे। वहीं महिला मांगल गीत प्रतियोगिता में मां धारी देवी कीर्तन मंडली की टीम प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बनी। जबकि जय मां माया देवी कीर्तन मंडली ने द्वितीय व नगेला कीर्तन मंडली कोठड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।