राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सीनियर महिला व पुरुष वर्ग के पहलवानों का चयन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गुलफान अहमद
रुड़की। नेहरू स्टेडियम हनुमान अखाड़े में अगले माह 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बैंगलोर कर्नाटक में होने वाले सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड रेसलिंग एसोसिएशन के द्वारा सीनियर महिला व पुरुष वर्ग के पहलवानों का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों से महिला व पुरुष सीनियर वर्ग के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
इस चयन प्रक्रिया में रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा स्थापित मानको के आधार पर अनुभवी कोच पहलवानों व रेफरी की देखरेख में विधिवत पहलवान का चयन किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कुश्ती संघ से राहुल शर्मा कोषाध्यक्ष वह राजीव गर्ग नेहरू स्टेडियम अखाड़ा अध्यक्ष, मणिराज कोच, राजू कोच, संजय पहलवान, सौकिंदर कोच मनजीत कोच ,शांतिकुंज हरिद्वार से उपकीड़ा अधिकारी नरेंद्र गिरी, उत्तराखंड पुलिस के कोच वीरेंद्र यादव, जोगिंदर कुमार, सचिन कोच श्री सिद्धबली हनुमान अखाड़ा रुड़की आदि महानुभाव उपस्थित रहे।