बैकुंठ चतुर्दशी मेले में गायक अमित सागर के गीतों ने मचाई धूम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के ऐतिहासिक बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ.प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मेले में हमारे संस्कृति की पहचान है, इनके संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी है। कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। जिसको संवारने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों को उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में प्रत्येक का सहयोग जरूरी है। लोक गायक अमित सागर एवं उदयमान गायक अमित खरे,गायिका अंजली खरे,वसुधा गौतम,साक्षी डोभाल और काजल शाह के नाम रही। अमित सागर ने मेले की सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया। सुवा तेरी यादों मां,राम जी न सीता जपि मि जपलु त्वेई सहित फुर्र घेद्युड़ी आ जा पदानु का छाजा और चैता की चैत्वाली के साथ ही अमित के गाए अन्य गीतों पर भी युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया। गायक अमित खरे ने स्वर्ग तारा जुन्याली राता और अजंलि खरे ने यूं छोरों को समझालों पिछने बटीं सीटी न मारा आदि गानों की प्रस्तुती देकर पांडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मंच का संचालन बबीता थपलियाल ने किया। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा,तहसीलदार धीरज राणा,मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र धिरवाण,जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल वासुदेव कंडारी,व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,दिनेश पटवाल,सुरेंद्र सिंह नेगी,सत्ये सिंह तडियाल,हर्षवर्धन नेगी,विजयलक्ष्मी रतूड़ी,सुरेन्द्र भंडारी उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट,सुभाष पाण्डेय,आदि मौजूद थे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट प्रथम स्थान हासिल कर अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल जबकि सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को एनआईटी खेल मैदान में महिला कब्ड्डी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। बैकुंठ चतुर्दशी मेला समिति एवं विकास समिति के सौजन्य की ओर से आयोजित होने वाली कब्बड्डी प्रतियोगिता में महिलाएं अपना दमखम दिखाएंगी। कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र गौड़ ने बताया कि बैकुंठ मेले में 18 नवम्बर को एनआईटी खेल मैदान में पहली बार कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें महिलाएं अपने खेल प्रतिभा का हुनर दिखायेंगी। बताया कि प्रतियोगिता में 4 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बताया कि प्रतियोगिता में 35 से 52 वर्ष तक की महिलायें प्रतिभाग करेंगी।