डा. सैनी की लिखित अनुशंसा पर रोगियों का पूर्णतः निशुल्क इलाज करेगा सुभारती अस्पताल
सचिन शर्मा
देहरादून। डॉ.सैनी के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रभावित होकर सुभारती अस्पताल के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने चिकित्सा सुविधा हेतु छूट/ सहायता की घोषणा पूरी की।
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में 13 नवंबर 2024 को मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सुभारती अस्पताल तथा सुभारती यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। डॉ.अतुल कृष्ण ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी के कार्यों को देखा और खूब सराहना की । मुख्य अतिथि को विद्यालय की उपलब्धियां की जब जानकारी हुई तथा उन्हें पता चला कि प्रधानाचार्य डॉ. सैनी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग, कृषि वर्ग, वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैँ तथा समाज के सहयोग से शिक्षकों का मानदेय दिया जा रहा है, इन सभी उपलब्धियां से प्रभावित होकर सुभारती अस्पताल देहरादून तथा सुभारती यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहपुर के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को ओपीडी परामर्श एवं भर्ती होने पर कमरे /बैड चार्ज ,डॉक्टर शुल्क में 50% छुट की घोषणा का आश्वासन पूरा कर दिया है। इसके अंतर्गत दवा /इंप्लांट/ रक्त एवं मलमूत्र की जाँचोँ मे 15% की छूट दी जाऐगी। भर्ती होने पर जांचों में रक्त एवं मल मूत्र की सामान्य जाँचेँ पूर्णतया निशुल्क करने एवं विशिष्ट जाँचोँ में 15 से 20% की छूट देने के आश्वासन को पूरा कर दिया है। इस संबंध में सुभारती अस्पताल के द्वारा प्रधानाचार्य डॉक्टर सैनी को लिखित में पत्र भेजा गया है पत्र में कहा गया है कि किसी भी रोगी का इलाज पूर्ण दया निशुल्क किया जाएगा उसे सामान्य दवाएं भेज निशुल्क दी जाएगी प्रधानाचार्य डॉक्टर रविंद्र सैनी के द्वारा जो मरीज पत्र लेकर आएगा उसको यह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य डॉ. सैनी द्वारा लिखित में अनुशंसा भेजने पर किसी भी रोगी का इलाज पूर्णत: निशुल्क किया जाएगा। उसे सामान्य दवाएं भी निशुल्क दी जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रविंद्र सैनी ने सुभारती यूनिवर्सिटी तथा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण का आभार प्रकट किया है एक समाज सेवा के लिए तथा इसे अपने लिए भी गौरव का विषय बताया है।