राजकमल कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हितेश चौहान
राजकमल कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हादसों में कमी लाने की पहल- रश्मि पंत
हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्र-छात्राओं के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा छात्रों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड राज्य में अलग-अलग जगहों पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, व भाषण इत्यादि प्रतियोगिता अयोजित कर रहा है।
राजकमल कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनिका सिंह, पूजा रावत, दीपांशु, मोईन, समर मलिक, राहुल दुबे ने पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने कहा कि सड़क पर वाहन चालक को चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिक है हादसों में कमी लाने के लिए सब का प्रयास व भागीदारी जरूरी है जिले में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ो लोग काल के गाल में समा जाते हैं देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे पर कहा कि यह हमारे लिए एक सबक है। हम सुरक्षित वाहन और अच्छी सड़कें होने के बावजूद भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। सड़क सुरक्षा सिर्फ एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, यह सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकता हैI
तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। विशेष रूप से युवा यातायात नियमों का पालन नहीं करने एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को नेक व्यक्ति की संज्ञा दी गई है। जिसके तहत सहायता करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही में नहीं फंसाया जाएगा।
राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए यदि चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट व बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए तथा अनावश्यक ओवरटेक ना करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग घातक साबित हो सकता है।
पर्यटक परिवहन संचालक वरुणा सैनी ने कहा कि सड़क पर लगातार बढ़ते वाहनो की संख्या को देखते हुऐ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अति आवश्यक है, जिससे कि वाहन चालक एवं सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, प्रवक्तागण डॉ दीपा रमन, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा,अविनाश, आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।