अलीपुर गांव की जनसेवा टीम व ग्रामीणों ने श्मशान घाट में किया पौधारोपण
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव की जनसेवा टीम व ग्रामीण मिलकर गांव के श्मशान घाट का सौंदर्यकरण करने व करवाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। कुछ सालों पहले श्मशान घाट की स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय और जर्जर थी। सभी के प्रयास से श्मशान घाट के दयनीय हालातो में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। सभी मिलकर श्मशान घाट में साफ सफाई, दवाई छिड़काव, मरम्मत व देखभाल करते हैं। इसी कड़ी में बीते दिन सभी ने मिलकर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण व साफ सफाई का कार्य किया। कई किस्म के छायादार व फूल के पेड़ पौधे लगाए गए है।जनसेवा टीम के सदस्य आपस में व ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर यह सभी कार्य करते हैं। जनसेवा टीम के सदस्यों ने बताया है कि जल्दी ही श्मशान घाट में सौंदर्यकरण के कुछ अन्य कार्य शुरू होने वाले हैं। श्मशान घाट का कुछ हिस्सा सौंदर्यकरण से वंचित है। सभी ग्रामीणों ने मिलकर जल्दी ही उस हिस्से को भी सही करने के लिए योजना बना रखी है। वृक्षारोपण और सफाई कार्य में भगवानदास, अमित कुमार, पवन चौहान, नवीन, विशेष, किशन, संजू, निहाल, धीरज, सुजल, डॉ अशोक कुमार, संजय राजपूत, सर्जुन धीमान, नागेंद्र, शुभम, पुरुषोत्तम इत्यादि उपस्थित रहे।