द हंस फाउंडेशन उत्तरकाशी ने बड़कोट में लगाया बहुउद्देशीय शिविर
संवाददाता मोहित पंडित
लक्सर हरिद्वार
बड़कोट। द हंस फाउंडेशन उत्तरकाशी द्वारा बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया रवाईं क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं के सानिध्य और उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में आज बड़कोट में वृहद न्यू मॉड्यूल विधिक साक्षरता एवं बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आईटीआई मैदान बड़कोट में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में आम लोगों ने भागीदारी कर इस आयोजन का लाभ उठाया।
विधिक साक्षरता और बहुद्देश्यीय शिविर में न्यायमूर्तियों को अपने बीच पाकर गदगद क्षेत्रीय जनता ने पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया
बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों एवं संगठनों के द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई
इस मौके पर आयोजित चिकित्सा शिविर में द हंस फॉउडेसन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐ एवं सेनेटरी पैड एवं साबून वितरण किया गया। जिसमें कुल 75 मरिजो का उपचार एवं दवा दी गयी। एवं 28 बालीकाओं को सेनेटरी पैड वितरण तथा 51 लैब टेस्ट किये गये। जिसकी रिर्पोट अन्त मे सी0एम0ओ कार्यालय को की गयी। शिवीर में माननीय न्यायमूर्ति एवं माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायधिश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय /कार्यपालक अघ्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा द हंस फॉउडेसन के स्टॉल का निरिक्षण किया गया। और द हंस फॉउडेसन के कार्यो की प्रसंसा की गयी। द हंस फाउंडेशन से परियोजना समन्वक लोकेश नौटियाल एमएमयू 1 नौगांव की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमलता तोमर , एसपीओ पुष्पा भट्ट ,फार्मासिस्ट हर्षपाल सिंह बिष्ट, लैब टेक्नीशियन प्रमोद ,हैप्पी भट्ट और पायलट दीपक कुमार के द्वारा प्रतिभाग किया गया।