कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए शराब और अन्य चीजों को बांटने और कल रात पकड़ी गई शराब के जखीरे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही उल्टा आरोप लगाए जाने पर आज कांग्रेस कार्यकताओं ने देशरक्षक चौक पर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वहां मौजूद जतिन हांडा व रकित वालिया ने कहा केदारनाथ के प्रत्याशी मनोज रावत जी की जीत और मिल रहे जनसमर्थन को देखकर राज्य की भाजपा सरकार घबरा गई है इसलिए वो अब सत्ता का दुरुपयोग करते हुए शराब व अन्य चीजें बांटने में लग गई है जिसका ताज़ा उदाहरण केदारनाथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का शराब जखीरा पकड़े जाने से लग रहा है कि भाजपा अनैतिक तरीकों से चुनाव जीतना चाहते हैं व मुख्यमंत्री द्वारा पांच पांच कैबिनेट मंत्रियों को लगाने के बावजूद भाजपा की नीतियों से खफा हैं अनिल भास्कर व अशोक शर्मा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार निष्पक्ष चुनाव कराने से डर रही है अगर इतना ही डर है तो चुनाव न कराए अगर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए शराब बंटवाई जाएगी तो कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी हिमांशु बहुगुणा व सोनू लाला ने कहा कि धामी जी ऐसे मंत्रियों की ड्यूटी लगा रहे हैं जो बहुत से घोटालों में लिप्त हैं जिनमें आय से अधिक भी मामला है राजेंद्र श्रीवास्तव व हरद्वारी लाल ने कहा कि जो लोग केदारनाथ का सोना व केदारनाथ को दिल्ली ले जाने की बात कर रहे हैं वो किस मुंह से जनता से वोट मांग रहे हैं विरोध प्रदर्शन में अजय दास महाराज दीपक गौनियाल वसीम सलमानी मोनू लव गुप्ता जगदीप असवाल हरीश शेरी हरीश अरोड़ा हिमांशु रणवीर शर्मा ललित वालिया विनोद कश्यप इरशाद अली मुकेश विश्नोई विमल सैनी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।