लंढौर बाजार में जाम व अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने को सड़क पर उतरी एसडीएम मसूरी
सुनील सोनकर
मसूरी। लंढौर बाजार में लगातार लग रहे जाम और अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम मसूरी अनामिका नगर पालिका मसूरी के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरी और लंढौर बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लंढौर बाजार में नगर पालिका द्वारा बनाई गई पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मसूरी पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी व्यवस्थित किया जाने के साथ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मसूरी ने बाजार में हो रखे अतिक्रमण पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए । एसडीएम मसूरी ने कहा कि मसूरी लंढौर बाजार में अव्यवस्थाओं और जाम का कारणों को समझने के लिए अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा निर्मित पार्किंग को व्यवस्थित किया जाने के साथ पार्किंग में लाइट और कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी वहीं सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को भी जल्द हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या का समाधान लोगों में ही बसता है और ऐसे में स्थानीय लोगों की सहयोग से ही समस्या का निदान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार को व्यवस्थित किया जाने को लेकर स्थानीय लोगों की सहभागिता जरूरी है और तभी यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित हो पाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के कई बिजली के पाल सड़क के बीचो-बीचहै जिस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है ऐसे में जल्द उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से बात करके सड़क के बीचो-बीच पोलों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर, मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी, अधिषासी अधिकारी तनवीर मारवाह, रजनीष डोवरियाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज आदि मौजूद रहे।