एनआईटी में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में महिला कबड्डी प्रतियोगिता उफल्ड़ा के नाम रही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी में सोमवार को एनआईटी खेल मैदान में सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई और साथ ही महिला कबड्डी प्रतियोगिता उफल्ड़ा के नाम रही । इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में सेंट थेरेसाॅस की आस्था घिल्ड़ियाल और रेनबो स्कूल के गगन सिंह,गोला फेंक में रेनबों पब्लिक स्कूल की आकृति कंडारी और काव्य भंडारी,चक्का फेंक में मास्टर माइंड स्कूल की संस्कृति और रेनबों स्कूल के काव्य भंडारी,भाला फेंक में गुरूराम राय स्कूल के अदिति बर्तवाल और राजकीय इंटर काॅलेज स्वीत की अमन कुमार,100, 200 मीटर दौड़ में सेंट थेरेसाॅस की आस्था घिल्ड़ियाल,400 मीटर दौड़ में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज श्रीनगर की संध्या,800 मीटर दौड़ में देवभूमि पब्लिक स्कूल के अंकिता बिष्ट,बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रेनबों स्कूल के सुधांशु जोशी,200 मीटर में राजकीय इंटर काॅलेज श्रीनगर के रितिक रावत,400 और 800 मीटर दौड़ में रेनबों स्कूल के नवेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रेनबों पब्लिक स्कूल के नवेंद्र सिंह और बालिका वर्ग में सेंट थेरेसाॅस की आस्था घिल्ड़ियाल ने चैम्पियनशिप अपने नाम की। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत,जयकृत भंडारी,नवीन नेगी,मनीष कोटियाल,ललित बिष्ट,दलवीर शाह,विवेक कपरवाण,दुर्गेश बंगवाल सहित आदि मौजूद थे। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर में पहली बार महिला कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कब्बड्डी प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के आयोजक एवं जूनियर बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के संस्थापक देवेंद्र गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 30 से 52 साल की उम्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। बताया कि उफल्ड़ा की टीम ने श्रीनगर की टीम को हराकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। जबकि श्रीनगर उपविजेता रही। इस मौके पर जयकृत भंडारी,मनीष कोटियाल,ललित बिष्ट,दलवीर शाह,विवेक कपरवाण सहित आदि मौजूद थे।