एएचटीयू हरिद्वार ने दो मासूम बच्चों व उनके परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। 19/11/2024 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दौराने गुमशुदा तलाश दिनांक16/11/2024 को गाजीपुर उत्तर प्रदेश से अचानक लापता हुई बालिका अनुष्का शहानी पुत्री छोटू लाल शहानी उम्र 15 वर्ष को वन स्पॉट सैंटर चौंकी गैस प्लांट क्षेत्र थाना रानीपुर से लावारिश अवस्था मे रेस्क्यू किया गया।
उक्त बालिका द्वारा बताया गया कि बालिका उक्त दिनांक को अपने घर से ट्यूशन हेतु निकली थी किंतु रास्ते में एक महिला द्वारा प्रसाद के रूप मे कुछ खाने को दिया गया तो उसे खाने के बाद बालिका को नहीं पता कि वह कैसे हरिद्वार पहुंच गई।
उक्त बालिका की स्थिति को देखते हुए तत्काल बालिका को रेस्क्यू कर प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेश पर चिकित्सा परीक्षण व बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष ले जाया गया जहां उचित काउंसलिंग उपरांत आदेश अनुसार अध्यक्ष अंजना सैनी व सदस्य गण (मोहम्मद नोमान साबरी, नीलम मेहता)बालिका को खुला आश्रय ग्रह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया साथ ही बालिका के परिजन व स्थानीय थाने को सूचित किया गया तो पता चला कि बालिका के संदर्भ में उक्त दिनांक को कोतवाली गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश में मुकदमा संख्या 0606/23 धारा 137(2),87 बी. एन. एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वही AHTU हरिद्वार आपरेशन स्माइल टीम द्वारा भी हर प्रकार से बालिका के इस प्रकार हरिद्वार पहुंचने के विषय में जांच पड़ताल की जा रही है।
वही पूर्व में रेस्क्यू बालक राजा उर्फ़ जैद पुत्र नूर आलम उम्र 12 वर्ष निवासी जिला नुहू, मेवात ,हरियाणा को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश अनुसार बालक की माता परमिना पत्नी नूर आलम के सपुर्द किया गया।
बालक की माता परमिना द्वारा बताया गया कि वह लगभग 1 वर्ष पूर्व से अपने तीन बच्चों के साथ अपने पति से अलग रहती हैं व मजदूरी, छोटा-मोटा काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं बालक राजा उर्फ जैद लगभग एक सप्ताह पूर्व घर से न जाने कहां चला गया था जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया गया परंतु बालक का कहीं भी पता नहीं चल सका जब ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार AHTU द्वारा उनसे संपर्क कर उनके पुत्र के विषय में जानकारी दी गई तो उन्हें बालक के हरिद्वार में होने का पता चला और आज दिनांक 19 /11/2024 को वह बालक राजा उर्फ़ जैद को लेने आई हैं यह सब हरिद्वार पुलिस के सहयोग व अत्यंत मानवीय व्यवहार के कारण संभव हुआ है जिसके लिए वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व टीम के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं।
टीम:–
1.हे0का0 राकेश कुमार
2. म0का0 सुल्ताना
3. म0का0 बबीता
4. का0 मुकेश कुमार
5. का0 दीपक चंद।