स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों से की मुलाकात
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। कनखल स्थित स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों से मुलाकात की। इन विद्यार्थियों ने हरिद्वार के चीला क्षेत्र में स्थित दिव्य प्रेम सेवा आश्रम संस्थान में अनाथ बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी दिनचर्या जानी, जीवन की कठिनाइयों के संबंध में उनसे अनेक प्रश्न किए और उन्हें कपड़े, स्टेशनरी सहित खाद्य सामग्री वितरित की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि वे अनाथ बच्चों से मिलना तथा उनके साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के मन में यह एक बड़ी जिज्ञासा थी कि अनाथ बच्चों का जीवन किस प्रकार चलता होगा तथा वह अपने जीवन के शौक तथा इच्छाओं की पूर्ति किस प्रकार करते होंगे। सुश्री पटेल ने कहा कि उनका विद्यालय इस सिद्धांत पर विश्वास करता है कि बच्चों के इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, कलाकार बनने से कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे अच्छे इंसान बनें। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय द्वारा दिव्य प्रेम सेवाश्रम संस्था में रहने वाले अनाथ बच्चों से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया गया।
मुलाकात के दौरान विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों के लिए एक भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति दी। साथ ही अनाथ बच्चों के द्वारा भी विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों ने आश्रम के परिसर, कक्षों तथा भोजनशाला का भी भ्रमण किया। आश्रम की साफ-सफाई, बच्चों के अनुशासन तथा व्यवस्थाओं से विद्यार्थी बेहद प्रभावित हुए।
आश्रम के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम आश्रम के बच्चों के भीतर आत्मविश्वास, स्नेह एवं प्रेम की भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों के द्वारा वितरित सामग्री तथा उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।