कांग्रेस ने सादगी से मनाई स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जयंती बैरागी कैंप शनि देव तिराहे पर सादगी पूर्वक मनाई गई ।
इस मौके पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इरशाद अली व महानगर अध्यक्ष सोनू लाला ने कहा कि आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई जिससे भारत को विकसित राष्ट्र होने की दिशा में अग्रसर हुआ।
ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया ने कहा कि "इंद्रा गाँधी" ऐसी लौह महिला थीं जिसने 1971 मे न केवल भारत का इतिहास बदल दिया वरन दुनिया का भूगोल तक बदल डाला जिनकी उपलब्धियों को बताने मे शब्द कम पड़ जाये वो महिला जिसने देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया ! पाकिस्तान के 2 टुकड़े किये ! चायना जैसे देश की छाती पर पाँव रखकर सिक्किम को भारत में मिलाया ! अंतरिक्ष में पहले भारतीय को भेजा ! जिसने सत्ता की परवाह किये बिना नसबंदी कार्यक्रम चलाया जिसे अपने बराबरी मे और अपने सिंहासन के बराबर ऊँचाई पर बिठाकर ब्रिटिश महारानी भी गौरवांवित हुई, ये सम्मान ना तो इंद्रा जी से पहले किसी राजनायिक को मिल पाया ना उनके बाद किसीको मिला दुनिया की एकमात्र विदेशी राजनेता जिनके सम्मान मे विश्व विजेता रूस ने Indira100 सीरिज मे टिकट जारी किए ।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व विनोद कश्यप ने कहा कि इंद्रा जी आज अगर आप होती तो देश का लोहा मनवाने के लिए निश्चित रुप से आप विश्व यात्राए कर हर जगह देश की भद्द न पिटवा रही होती ! बल्कि यही दिल्ली में बैठकर विश्व की राजनीति को प्रभावित कर देती आप हमेशा कहती थी "मेरे खून का एक एक कतरा इस देश की अखंडता के काम आयेगा ।
इस अवसर पर अजय दास महाराज मोनू दीपक कोरी हरद्वारी लाल इंज० आकाश बिरला ऐश्वर्य पंत बृज मोहन बरथवाल अश्विन कौशिक जगदीप असवाल सपना सिंह हिमांशु दिनेश नेगी संतोष शुभम विजय ठेकेदार सत्यम सौरथ प्रेमवती नितिन कौशिक मनोज जाटव सत्यम श्याम बिहारी देवेंद्र प्रेम सिंह राज सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।