सनराइज अकादमी में अंतर्विद्यालयी दोहावली प्रतियोगिता के तहत सुंदरकांड की चौपाइयों की सुमधुर प्रस्तुति
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। रायपुर रोड़ स्थित सनराइज अकादमी में गत वर्षों की भांति अंतरविद्यालयी दोहावली प्रतियोगिता के अंतर्गत सुन्दर कांड की प्रथम 15 चौपाइयों की सुमधुर, सुरमयी और सुरीली प्रस्तुतियाँ हुईं l
इस अवसर पर निर्णायक -मण्डल में सम्मिलित थी - विद्यालय शिक्षा में उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत डॉ कमला पंत
और प्रसिद्ध साहित्यकार और केंद्रीय विद्यालय की पूर्व शिक्षिका, डॉ बीना बेंजवाल l
शहर की विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिनमें सेंट कबीर, पेस्टल वीड, चिल्ड्रन्स एकेडमी, हिमालयन पब्लिक स्कूल, कोर इंटरनेशनल स्कूल, दून हेम्पटन स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक, भक्तिरस से सराबोर कर देने वाली गायन -प्रस्तुतियाँ दीं l
प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया l सनराइज अकादमी के विद्यार्थियों ने 'सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया ' भजन
गाकर कार्यक्रम की सुन्दर शुरुआत की l एक के बाद एक प्रस्तुतयों से विद्यालय -प्रांगण जय श्री राम और जय हनुमान के स्वरों से गूंज उठा l कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधन निदेशिका पूजा पोखरियाल, प्रधानाचार्या नीतू तोमर, प्रशासनिक अधिकारी और हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका मोनिका शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रतिभा खत्री और समस्त स्टाफ मौजूद रहा l धन्यवाद -ज्ञापन मोनिका शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया l प्रतियोगिता में द हिमालयन पब्लिक स्कूल ने प्रथम और संत कबीर अकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस कार्यक्रम का समापन
सनराइज के विद्यार्थियों की राम -स्तुति की गायन -प्रस्तुति द्वारा हुआ जिससे सारा वातावरण राममय हो गया और सभी उपस्थित जन रामभक्ति में डूब गए l निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की भूरि -भूरि प्रशंसा की और सनराइज को भावी पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति से परिचित कराने और जोड़ने की इस अनूठी पहल के लिए बहुत बधाई और शुभकामनायें दीं l