साहेब धाम आश्रम में संतों ने किया सतगुरु की महिमा का बखान
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 20 नवंबर 2024 को खड़खड़ी हिल बाईपास स्थित साहेब धाम आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव संत परम पूज्य सरूप दास जी महाराज की पावन कृपा अनुसार आश्रम में एक विशाल संत समागम आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष श्री महंत इन्द्रर दास जी महाराज की पावन अध्यक्षता में संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत राम मुनि महाराज ने कहा सतगुरु के पावन वचन मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देते हैं महामंडलेश्वर चिद्धविलासानंद महाराज ने कहा धर्म कर्म और गुरु की संगत मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने की राह दिखा देते हैं महंत रवि देव महाराज ने कहा सतगुरु भक्तों को धर्म कर्म के माध्यम से उंगली पड़कर भवसागर पार करा देतेहै स्वामी महंत इंद्रर दास महाराज ने कहा गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारण हार इस पृथ्वी लोक पर गुरुजन मनुष्य के सच्चे सच्चे पथदर्शक होते हैं जो धर्म कर्म और ज्ञान के माध्यम से भक्तों का जीवन धन्य कर देते हैं उसे सत्य की राह दिखा देते इस अवसर पर बोलते हुए संत रविंद्र दास महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का वह सागर होते हैं जिसका कोई अंत नहीं गुरु अपने सत्य वचनों से मानव जीवन का उद्धार कर देते हैं गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना गति नहीं और गुरु के बिना कल्याण नहीं सतगुरु सत्य की वह नैया है जो भक्त उनके ज्ञान रूपी नैया में सवार होता है वह संपूर्ण सुखों से तर्पित होकर भवसागर पार हो जाता है भक्त और भक्ति तो सभी करते हैं अगर रखना है तो धैर्य रखो सब्रवान बनो तथा माता शबरी जैसा सब्र रखो की एक दिन भगवान खुद तुम्हारे दरवाजे दर्शन देने आयेंगे अगर जरूरत है तो मन में धैर्य और सब्र की सतगुरु देव गुरु नानक एक बार प्रवास करते हुए किसी ग्रामीण क्षेत्र में डेरे पर पहुंचे वहां रहने वाले लोगों ने उनकी भरपूर सेवा की सुबह जाते हुए गुरु नानक देव ने उन्हें आशीर्वाद के रूप में कहा बसते रहो उजड़ते रहो और आगे चले आगे फिर किसी के यहां रुके उसने उन्हें रात्रि में ना भोजन कराया ना पानी पिलाया ना कोई सत्कार किया तो गुरु नानक देव ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया की बसें रहो साथ चल रहे भक्त के मन में सवाल जवाब के हिलोरे उठने लगे और उसने सतगुरु देव से पूछा की है गुरुदेव जिसने आपकी सच्चे मन से सेवा की उसे तो आपने बसने और उजाड़ने का आशीर्वाद दिया और जिसे कुछ नहीं किया उसे बसे रहने का आशीर्वाद दिया यह क्या है इसमें क्या रहस्य है तब गुरु नानक देव जी महाराज ने बताया की जिसने सेवा की मैंने इसलिये उजडते रहने और बसे रहने का आशीर्वाद दिया कि वह जहां भी जायेगा वहां लोगों की सेवा करेगा इसी तरह लंगर चलाएगा राहगीरों की सेवा करेगा और इसे इसलिए इसी स्थान पर बसे रहने का आशीर्वाद दिया कि यह यही बसा रहे क्योंकि अगर यह कहीं और भी जायेगा तो वहां भी यही करेगा किसी की सेवा नहीं करेगा इसलिए यह यही बसा रहे तो उत्तम है और वह जिसने सेवा की फलता फूलता रहे उसकी शाखाये उसके परिवारजन जगह-जगह बस जाये ताकि राहगीरों की जरूर बंदों की सेवा करें इस अवसर पर महंत राम मुनि महाराज स्वामी रविंद्र दास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज पंजाबी बाबा महंत राम योगी महंत सुधा योगी महाराज महंत कैलाशानन्द महाराज महंत सूरज दास महंत कन्हैया दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत ज्ञान दास महाराज रामदास महाराज स्वामी ऋषि राम महाराज स्वामी अमृत दास महाराज महंत सचिव गोविंद दास महाराज श्री स्वामी महंत अमरीक दास महाराज शुक्र गिरी महाराज श्याम गिरी महाराज कोतवाल निर्वाण कमल दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्त उपस्थित थे।