चतुर्थ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। चतुर्थ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्री प्रेम नगर आश्रम ज्वालापुर रोड हरिद्वार में हुआ I समापन खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा पदक वितरण के साथ किया गया I प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया Iउत्तराखंड से 75 बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 2 स्वर्ण 4 रजत 7 कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया I उत्तराखंड की बालिकाओं ने उत्कृष्ठ कौशल दिखाते हुए 7 पदक झटके तथा पांचवा स्थान प्राप्त किया I भूमिका पांडेय, निष्ठा गुरुरानी, स्वरा नेगी, निहारिका जोशी, लता जोशी, चेष्टा खोलिया , देवराज मेहरा तथा रुद्र सिंह ने पदक जीते I हरियाणा प्रथम , राजस्थान द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं I
उत्तराखंड पिछले तीन साल से लगातार ग्रेपलिंग में विकास करते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने को उन्मुख हैं I अमेच्योर उत्तराखंड ग्रेपलिंग समिति के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने खेल मंत्री को ग्रेपलिंग के प्रशिक्षण तथा शैली की जानकारी दी I खेल मंत्री द्वारा ग्रेपलिंग समिति को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया Iइस अवसर पर ग्रेपलिंग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री दिनेश कपूर, सचिव श्री बिरजू शर्मा, भारतीय टीम के प्रशिक्षक श्री महेश कुमावत , अमेच्योर ग्रेपलिंग समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ , संयुक्त सचिव कुमारी दीप्ति पुरोहित, प्रशिक्षक श्री विष्णु बसेरा व मेहजबीन सिद्दीकी, हरिद्वार ग्रेपलिंग के सचिव श्री राजन प्रजापति उपस्थित रहे I