लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर में चलाया जन जागरूकता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेगसिह नारंग
लक्सर। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन, नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव, जिंदगी को हां, नशे को अभियान एवं आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर रविवार को सीओ लक्सर नताशा सिंह और प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथांण के नेतृत्व में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा कस्बा सुल्तानपुर लक्सर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर यात्रियों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों के साथ नशा मुक्त गांव, शहर, राज्य के सम्बन्ध में चर्चा की गई व गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। वहीं इस बाबत पर लक्सर सीओ नताशा सिंह ने बताया कि आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर लक्सर पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि गांव के युवाओं को आपरेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को है, नशे को ना के तहत शपथ दिलाई गई।