श्रीनगर के रमणीक स्थलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर मठ-मंदिरों घाटों को सुविधासंपन्न और सुंदर बनाएंगे : आरती भंडारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। मेयर पद की प्रत्याशी आरती भंडारी ने नगर निगम क्षेत्र के भक्तियाना,शीतला माता मंदिर रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को जनता के समक्ष रखा। आरती भंडारी ने कहा कि खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान,जिम पार्क,और श्रीनगर की हृदय स्थली जेएनटीआई मैदान को स्टेडियम के रूप में पुनः स्थापित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलकनंदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के आसपास के रमणीक स्थलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही,मठ-मंदिरों और घाटों को सुविधासंपन्न एवं सौंदर्ययुक्त बनाया जाएगा। आरती भंडारी ने श्रीनगर को साहित्यिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में स्थापित करने की योजना भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहन दिया जाएगा,जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी। उनके साथ मातृशक्ति और युवाओं की अलग-अलग टोलियां भी जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रहीं। ये टोलियां नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं। आरती भंडारी का कहना है कि उनकी योजनाओं का उद्देश्य श्रीनगर को एक समृद्ध,आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित नगर के रूप में उभारना है।