श्रीकोट में अलकनंदा नदी में अवैध रूप से खनन करते हुए एक जेसीबी,पोकलैंड मशीन व ट्रक सीज
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। रविवार सायं को अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल और जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने श्रीकोट स्थित अलकनंदा नदी में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने एक जेसीबी व एक पोकलेन मशीन को सीज किया गया,जबकि एक ट्रक वाहन को भी अवैध खनन करने पर सीज कर दिया गया। जिला खान अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण करने के दौरान अलकनंदा नदी में खनन कर रहे वाहन स्वामियों से जब खनन की अनुमति मांगी गई तो उनके द्वारा अनुमति से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए गए,जिन्हें मौके पर ही सीज किया गया, इसके अलावा एक ट्रक वाहन संचालक द्वारा भी अवैध रूप से खनन करते हुए पकड़ा गया। उनके द्वारा भी अनुमति संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाने पर सीज किया गया,उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई। खान अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से खनन करने पर संबंधित वाहन स्वामियों पर लगभग 07 लाख 31 हजार की वसूली की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के अंतर्गत कोई भी अवैध खनन करते हुए पाए जाते हैं तो उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मौके पर तहसीलदार श्रीनगर धीरज सिंह राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।