ज्वालापुर पुलिस ने दो वारंटी दबोचे
सबसे तेज़ प्रधान टाइम
पुलकित सिंह नारंग
हरिद्वार। न्यायालय के आदेशानुसार फरार चल रहे 2 वारंटियो को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं का शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा वारंटियो के विरुध्द लगातार दबिश देकर दिनांक 19.01.2025 को 02 वारंटीयो को दबोचा गया।
वारंटियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम पता वारंटी
1. आमिर हुसैन पुत्र इकबाल निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
वाद0स0- 1813/2024
2. मोहम्मद फाजिल उर्फ सन्नी पुत्र दिलशाद निवासी बंजारों वाली गली मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
वाद-स0 1813/2024
पुलिस टीम
1-उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर
2-का0716 वृजमोहन सिंह
3-का01427 रवि चौहान।