एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र निखिल यादव को अधिकारियों एवं शिक्षकों ने दी बधाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र निखिल यादव का संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 में चयन हुआ। निखिल यादव ने ग्रेजुएशन आईएमई कॉलेज तथा एमए पॉलिटिकल साइंस ग्लोकल यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की। निखिल वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेशित हैं। निखिल यादव डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र,हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों को मध्यकालीन भारत का इतिहास विषय भी पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को यूपीएससी तथा राज्य लोक सेवा आयोग के बारे में मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे हैं। निखिल की सफलता पर डॉ.अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अभ्यर्थी बहुत ही प्रसन्न हैं तथा उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। उत्कृष्ट केंद्र के सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं समन्वयक ने उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी है। निखिल यादव का साक्षात्कार 10 जनवरी 2025 को हुआ था। उनके इंटरव्यू में उनसे मुख्य सवाल भारत तालिबान के रिश्ते,एससी और एसटी एक्ट,जेट प्रोपल्शन,आंतरिक सुरक्षा,भारतीय दर्शन और पश्चिमी दर्शन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। निखिल यादव ने छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए संदेश दिया है सबसे पहले एक वजह ढूंढनी है जो आपको मोटिवेट करें। उसके बाद स्ट्रेटजी बनानी चाहिए और टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। निखिल की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एम.एम.एस.रौथाण,कुलसचिव प्रो.आर.के.ड्योढी,वित्त अधिकारी डॉ.संजय ध्यानी,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओ.पी.गुसाई,डॉ.अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो.एम.एम.सेमवाल तथा विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर अंबेडकर उत्कृष्ट केन्द्र की वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रो.सीमा धवन,डॉ.अशोक कुमार,डॉ.किरण वाला,डॉ.आशीष बहुगुणा,डॉ.प्रकाश सिंह,डॉ.श्वेता वर्मा,डॉ.वरुण बड़थ्वाल आदि ने बधाई दी।