आतंकियों को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब - सुनील सेठी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों व्यापारियों ने भूपतवाला में कश्मीर घटना में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि अब बहुत हो गया कब तक निर्दोष लोगों की हमारे सैनिकों की हत्या का ये सिलसिला चलता रहेगा अब हिंदुस्तान के सब्र के बांध को तोड़ने का समय है अब समय पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का है। जिसके लिए केंद्र सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने पड़ेंगे पाकिस्तान से आतंकवाद से हर रिश्ता खत्म करना होगा और देश में छुपे आतंकियों को भी देश से बाहर निकालना होगा। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक एवं पार्षद आकाश भाटी ने संयुक्त रूप से कहा कि पहलगाम में जो हुआ, वह केवल एक आतंकी हमला नहीं बल्कि हमारे समाज, हमारे भरोसे और हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर हमला है और जब हम इसकी निंदा करने के लिए शब्द तलाशते हैं, तो लगता है कि शब्दों में अब ताक़त ही नहीं रह गई है। अब समय कुछ बड़ा करने का है हर हिंदुस्तानी अब रिजल्ट चाहता है। हरीश अरोड़ा एवं हरिमोहन भारद्वाज ने कहा कि हमारा खून उबल रहा है और यह समय केवल निंदा का नहीं है! यह जागरूकता, एकजुटता और निर्णायक कार्रवाई का समय है। हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों के साथ है, लेकिन अब सिर्फ संवेदना नहीं, देशवासियों को सुरक्षा, न्याय और कठोर जबाब भी चाहिए।
रोष जताने वालो में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ,अधीर कौशिक, पार्षद आकाश भाटी, पार्षद हरिमोहन भारद्वाज, ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, धर्मशाला समिति अध्यक्ष भीम सैन, विकल राठी,सतनाम सिंह, एस एन तिवारी,विकास गुप्ता, श्री राम सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर निशित ऐरन पवन पांडे, महेश चन्द कालोनी, राजू जोशी, गौरव खन्ना, लक्की अनेजा,रवि बांगा, दिनेश शर्मा, अनिल कोरी,अभिषेक शर्मा, नंद किशोर पंडित, भरत चौधरी, रामा ट्रेडर्स, गोकुल डबराल, राजू जोशी, विकास पांडे, लाल सिंह यादव, देवेंद्र गिरी , राहुल शर्मा सहित कई साथी उपस्थित रहे।