राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने राक्षस रूपी आतंकियों का पुतला दहन किया
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों का राक्षस रूपी आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए देहरादून स्थित लैंसडाउन चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मीडिया प्रभारी सुंदर सिंह रावत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किया गया यह कुकृत्य माफ करने योग्य नहीं है हम भारत सरकार एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि हमारे पर्यटकों की शहादत का बदला पाकिस्तान की सर जमीन में जाकर लिया जाए।
प्रदेश संगठन महासचिव(पूर्व सैनिक)अशोक चौधरी ने कहा कि हम आज मन से बहुत विचलित हैं देश की सेवा में अपनी भागीदारी दे चुके सभी पूर्व सैनिकों का खून खौल रहा है, हम अपने देश की सुरक्षा के लिए आजीवन अपने खून का कतरा कतरा देने के लिए तैयार हैं हम पाकिस्तान द्वारा किए गए इस आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त से संपर्क करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड प्रदेश सहित पूरे देश में इस आतंकवादी हमले की घोर निंदा करता है,आतंकवादी जो भी हो उसका कोई धर्म और जाति मजहब नहीं होता है जिस तरीके से पहलगाम में कुछ आतंकियों द्वारा हमारे पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई मैं पूछना चाहता हूं पाकिस्तान से जिस तरह इन आतंकवादियों को पाल पोष कर पीठ में खंजर भौंकने का काम पाकिस्तान कर रहा है अगर पाकिस्तान पर हिम्मत हो तो सीना तानकर सामने खड़े होकर हिंदुस्तान से लड़ने आए पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नामो निशान मिटा देंगे। उत्तराखंड प्रदेश सैनिक बाहुल्य प्रदेश है राष्ट्रीय लोकदल में समस्त देवतुल्य जनता आक्रोश से भरी हुई है मैं देश का नेतृत्व कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री जी से विनती करता हूं कि हमारे पर्यटकों की जिस तरह से हत्या की गई है इसका बदला पाकिस्तान की धरती को कपां देने वाला होना चाहिए।
पुतला दहन में उपस्थित प्रदेश संगठन महासचिव(पूर्व सैनिक)अशोक चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुंदर सिंह रावत(आजाद),जिला अध्यक्ष परवादून राम कपूर,जिला अध्यक्ष पछवादून सुशील मलिक,महानगर अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट,संजय टीटोरिया,मोहिनी चौधरी,उज्जवल नायक, आकांशा, संतोष यादव, जय नारायण,एडवोकेट काजल , शहदाब सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।