गढ़वाल विवि में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का महापौर आरती भण्डारी ने किया शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक शुरू हो गई है। बुधवार को स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह चौरास में इन प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन हुआ,जहां विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राएं दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहें हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्रीनगर की महापौर आरती भण्डारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेयर आरती भण्डारी ने श्रीनगर को ग्रीन सिटी को बनाने के मुहिम बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक प्लास्टिक का पुनर-प्रयोग करने में अपनी भूमिका निभाएं और प्लास्टिक एकत्रित करने की दिशा में कार्य करते हुए नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने इस कार्य में अह्म भूमिका निभाने वाले छात्र-छात्राओं को बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में सम्मानित करने की बात कही। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.आर.के.ढोडी ने उन्हें आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय वृहद स्तर पर इस दिशा में कार्य करेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अतुल ध्यानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और दूसरे संस्थान से आये छात्र-छात्राओं के सामने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। वहीं चौरास परिसर के निदेशक प्रो.आर.एस.नेगी और मुख्य नियंता प्रो.एस.सी.सती,छात्रसंघ अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओ.पी.गुसाईं ने मुख्य अतिथि महापौर आरती भण्डारी का कार्यक्रम में प्रेरक वक्तव्य देने के लिए धन्यवाद दिया और सभी अतिथि,कर्मचारी,छात्रसंघ पदाधिकारियों,छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया। 23-24 अप्रैल को 17 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं 7 संस्थान। गढ़़वाल विश्वविद्यालय में 21 और 22 अप्रैल को अंतर संकाय प्रतियोगिताओं के समापन के साथ बुधवार को सांस्कृतिक झांकियों का आयोजन हुआ। जिसमे महिला शस्क्तिकरण के पोस्टर और सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ बिड़ला,टिहरी,पौड़ी परिसर समेत डीएवी,डीवीएस,डॉल्फिन कॉलेज देहरादून,राठ महाविद्यालय की टीमो ने सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया। वहीं दो दिवसीय इन प्रतियोगिताओं में पहले दिन रंगोली,पोस्टर,कवितापाठ,वाद-विवाद,प्रश्नोत्तरी,सुगम संगीत,समूहगान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ पत्रकार अनिल चंदोला,इंद्रेश मैखुरी,ओ.पी.सेमवाल,मुरली दिवान,सरिता उनियाल आदि ने बतौर निर्णायक मण्डल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।