राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में हुआ पुरातन छात्र परिषद का गठन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 20/12/2024 को राजकीय महाविधालय मरगूबपुर हरिद्वार में सत्र 2024-25 हेतु छात्र परिषद का गठन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा० रीता सचान द्वारा की गयी। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में पूर्व की उपलब्धियों के साथ यहाँ हो रही नवीन गतिविधियों की ओर पूर्व छात्र-छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आगामी भविष्य में होने वाले ज्ञान-विज्ञान विषयक कार्यक्रमों एवं महाविधालय के शैक्षिक उन्नयन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर डा० अनिल कुमार कटियार द्वारा पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया। डा० मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यकम संयोजक डा० अनिल कुमार ने पुरातन छात्र परिषद के गठन सम्बन्धित रुपरेखा प्रस्तुत की कार्यकम का सफल संचालन डा० कविता रानी द्वारा किया गया। परिषद का गठन सर्व सम्मति से किया गया जिसमें पदाधिकारियों का परिचय डा० अमित कुमार शर्मा द्वारा कराया गया। परिषद गठन के समय लगभग 50 पूर्व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें। अध्यक्ष नईमा खातून, उपाध्यक्ष, मौ० आजम, सचिव उमर फारुख, काषोध्यक्ष- मुसलीन, सदस्य - रजिया शहनुमा, आसमा। का चयन किया गया। महाविधालय के प्राध्यापक डा० अनिल भी परिषद के पदेन सदस्य रहें ।
इस अवसर पर महाविद्यालय समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी श्रीमती पूनम, श्री निशान्त सैनी, श्री अब्दुल रहमान, श्री विजय सिह नेगी आदि उपस्थित रहें।