जसवंत सिंह जिला बनाने की मांग हुई तेज
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रेस क्लब देहरादून में एक लोक संवाद कार्यक्रम में जसवंत सिंह जिला संघर्ष समिति और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का सयुक्त कार्यक्रम में पौड़ी जिला से अलग जसवंत सिंह जिला की मांग पर काफी चर्चा हुई जिसमे आगे चलकर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी है जसवंत सिंह जिला के अधीन ब्लॉक बीरोंखाल,थैलीसैण,पोखड़ा,रिखणीखाल,नैनीडांडा,अल्मोड़ा,सल्ड के सभी ब्लॉक को मिलकर एक जसवंत सिंह जिला बनाने की मांग पर काफी वार्ता हुई हैं। इं.डीपीएस रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत,कैप्टन जी एस नेगी,कर्नल राजदर्शन सिंह रावत,कर्नल रामरतन नेगी,फौजी राम प्रसाद डोबरियाल,कर्नल निधिकांत ध्यानी व महावीर चक्र सम्मानित जसवंत सिंह रावत के छोटे भाई विजय सिंह रावत व परिवार सदस्यो ने हिस्सा लिया हैं। इं.डीपीएस रावत कहा कि उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा से अध्यक्ष शेखर सिंह नेगी पूर्व सैनिक,उपाध्यक्ष डीपीएस रावत पूर्व सांसद प्रत्याक्षी गढ़वाल, महासचिव जगदम्बा प्रसाद नौटियाल पूर्व सैनिक,सचिव सुरेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,सीएम चमोली पूर्व सचिव उत्तराखंड सरकार,महासचिव सुंदरलाल थपलियाल पूर्व विधायक टिहरी,महासचिव अमर सिंह नेगी पूर्व सैनिक मीडिया प्रभारी,विवेक नेगी रक्षा मोर्चा के कई कार्यकर्ता /सदस्य जसवंत सिंह जिला संघर्ष समिति को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं और आगे चलकर जो भी सहयोग की जरुरत होगी तो रक्षा मोर्चा तैयार है क्यो कि जिला बनाने से जसवंत सिंह को एक सम्मान भी मिलेगा और जिला का बिकास भी होगा। इं.डीपीएस रावत कहा कि जिला बनने से बिकास भी होगा और सभी का समय और धन की बचत भी होगी,क्यों कि अभी पूरा एक दिन लगता है जिला मुख्यालय पहुंचने मे और क्षेत्रीय सदस्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।