राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखियों के 6 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत के निर्देशन में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आरसेटी पौड़ी में बैंक सखियों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। आयोजित प्रशिक्षण में एलडीएम प्रताप सिंह राणा ने बताया कि बैंक सखियों को बैंकिंग सेवा व वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। उन्होंने बैंकिंग धोकाधड़ी से सावधान रहने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बैंक सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में विकासखंड यमकेश्वर,जयहरीखाल,थलीसैंण व द्वारीखाल की 22 बैंक सखियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए उनके आजीविका के अवसरों को सशक्त बनाना था। इस मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक गुरप्रीत,वित्त समन्वयक धनजंय भट्ट,बैंक सखी मधु देवी सहित अन्य मौजूद थे।