लघु व्यापारियों ने रेडी पटरी दिवस मनाया,निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को दिया खुला समर्थन
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार,20 जनवरी। रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपने 21 वें रेड़ी पटरी दिवस के मौके पर प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर पांच वरिष्ठ लघु व्यापारियों को सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया वही 21 वें रेड़ी पटरी दिवस के मौके पर पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल के पति सुभाष जैसल को आगामी 23 जनवरी को जीत का भरोसा दिलाते हुए फूल मालाओं से स्वागत कर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की और से खुला समर्थन की घोषणा को पुनः दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद, भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के पति सुभाष जैसल ने कहा नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड के गठन के उपरांत समस्त नगर निगम क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 20 जनवरी 2004 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भारतवर्ष के रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली की घोषणा की थी 20 जनवरी को पूरे भारतवर्ष के रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपना रेड़ी पटरी दिवस को मानते हुए संगठित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी मतदान कर हरिद्वार नगर निगम में भाजपा का पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड गठित कर अपनी न्याय संगत मांग दोहराएंगे।
रेड़ी पटरी दिवस के मौके पर सम्मानित हुए रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी वरिष्ठ लघु व्यापारियों में बालवीर गुप्ता, हरपाल सिंह, जय भगवान, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल सहित सम्मलित हुए लघु व्यापारियों मे कमल सिंह, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, मोहनलाल, सचिन राजपूत, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, रणवीर सिंह, धर्मपाल, तस्लीम अहमद, आजम अंसारी, नईम सलमानी, जय सिंह बिष्ट, चंदन रावत, प्रद्युम्न सिंह, दिलीप गुप्ता आदि सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल हुए।