कमल खिलेगा तो वार्डों का विकास होगा - संध्या गोयल बिष्ट
मनन ढींगरा
ऋषिकेश,20 जनवरी। संध्या गोयल बिष्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में कमल खिला तो दुगनी तेजी से विकास होंगा।
भाजपा प्रत्याशी संध्या गोयल बिष्ट की गंगानगर में आयोजित वार्ड नंबर 20 की जनसभा में हजारों लोग उपस्थित हुए। लोग सुबह से ही जनसभा स्थल हनुमंतपुरम में एकत्रित होना शुरू हो गए थे । धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई। संध्या गोयल बिष्ट ने कहा ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर गंगानगर में तीन गुना गति से विकास होगा। संध्या बिष्ट गोयल ने कहा कि यहां विकास कार्यों के लिए प्रतिबंध है यदि क्षेत्र में बीजेपी जीतेगी तो विकास कार्यों को गति मिलेगी । मूलभूत समस्याओं को विकसित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गंगानगर को आदर्श गंगानगर बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा क्षेत्र के लोग एकजुट होकर मतदान करें। लोगों ने संध्या गोयल बिष्ट का फूल मालाओं व बुके से स्वागत किया ।
जनसभा में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने कहा नगर निगम का सर्वांगीण विकास करना भाजपा की प्राथमिकता रहा है। उन्होंने कहा जो वादे वे जनता से कर रहे हैं , उनका पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे ।
भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान व संध्या गोयल बिष्ट के समर्थन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने वार्डों में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की, ओर कहा कि आमजन का हित और विकास भाजपा शासन में ही संभव है। उन्होंने कहा राज्य में प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण विकास कार्य किया किए हैं जन सुरक्षा और समानता को लेकर भी हम कानून सरकार की उपलब्धि है उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील डरते हुए कहा कि इससे ऋषिकेश का चौमुखी विकास हो पाएगा । उन्होंने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया । उनकी उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि ऋषिकेश में काफी विकास कार्य हुए हैं ।और बहुत होने बाकी हैं । इसके लिए भाजपा की नगर निकाय भी जरूरी है। वहीं सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भी भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान व वार्ड नंबर 20 से संध्या गोयल बिष्ट के व भाजपा के समर्थन में वोट मांगे । वार्ड नंबर 20 से विगत वर्षों रहे, प्रत्याशियों ने संध्या गोयल बिष्ट को अपना समर्थन दिया । एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनसभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जनसभा की अध्यक्षता दान सिंह रावत व संचालन संयोजक ऋषिकांत गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, संजय शास्त्री, सरोज डिमरी, एकांत गोयल, कविता शाह, विनय उनियाल, सुमित, सीमा रानी, विशाल कक्कड़, अतुल पुंज ,विवेक भल्ला प्रवीन रावत, अतुल गुप्ता, दिनेश कोठारी, प्रदीप चावला, लव पंडित, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, शहीदों के परिजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, अनीता बहल, गीता सचदेवा ,रमा रावत, योगेश ब्रेजा, रेखा चौबे, पूनम गुप्ता, बड़े बुजुर्ग अधिकांश संख्या में आदि हजारों की संख्या में भाजपा के समर्थन में उपस्थित थे ।