लक्सर नगर में चौतरफा जाम लगने से फजीहत झेल रहे क्षेत्रवासी
जपप्रीत सिंह
लक्सर। नगर क्षेत्र में गन्ना पेराई सत्र सीजन और फ्लाई ओवर ब्रिज का एकमात्र विकल्प होने के कारण आए दिन जाम का जंजाल क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी फजीहत बना हुआ है सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे फिर से थोड़ा बहुत नहीं बल्कि नगर से लेकर विभिन्न मार्गों पर करीब 2 किलोमीटर लंबा भारी जाम लगना शुरू हो गया जिस दौरान लक्सर के फ्लाई ओवर ब्रिज पर गृहागीरों के वहां अत्यधिक जाम की परिस्थितियों से गुजरते हुए दिखाई दिए इतना ही नहीं बल्कि वैकल्पिक मार्ग के रूप में सिमली-लक्सरी की रेलवे फाटक का रुख करने वाले वाहनों का काफिला भी जबरदस्त जाम की फजीहत झेलता हुआ पाया गया वही किसी प्रकार लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावित हुई यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है जिसके बाद नगर क्षेत्र में जाम के कुछ हिस्सों पर पुलिस द्वारा पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया जा रहा है।