लक्सरी के निर्दलीय प्रत्याशी सोहन सिंह के आवास पर समर्थन देने उमड़ा सर्व समाज का हुजुम
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभासद पदों पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी अब तेज रफ्तार पकड़ चुका है इतना ही नहीं बल्कि मतदान की तारीख से पहले ही नगरवासी अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को खुला समर्थन देकर उनकी जीत तय कर चुके हैं लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लक्सरी मौहल्ला के ऐसे ही एक निर्दलीय प्रत्याशी को प्राप्त हो रहा भारी समर्थन चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल लक्सरी मौहल्ला अथवा वार्ड संख्या 5 से सोहन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जहाँ सोमवार को चरम पर पहुंच चुके चुनाव प्रचार के अंतिम समय में निर्दलीय प्रत्याशी सोहन सिंह को क्षेत्र के सर्व समाज का भारी हुजूम अपना खुला समर्थन देने के लिए पहुंच गया इस दौरान अपने वार्ड क्षेत्र में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उनके समर्थकों द्वारा कईं उम्मीदें जताई गई है और भारी समर्थन के साथ निर्दलीय प्रत्याशी सोहन सिंह को जीताकर क्षेत्रीय विकास का दावा किया गया है बताते चलें कि लक्सरी में सभासद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परपौत्र हैं जिन्हें चुनकर वार्ड क्षेत्रवासियों द्वारा सर्व सहमति के साथ चुनावी मैदान में उतारा गया है और अब उन्हें प्राप्त हो रहा भारी जन समर्थन निश्चित जीत के रूप में देखा जा रहा है !