एमआईटी ऋषिकेश की नाट्यकला प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
ऋषिकेश। 19 जनवरी 2024 को मॉडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला (MIT) ऋषिकेश में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण परिषद (CCRT) द्वारा पाँच दिवसीय शिक्षा में नाट्यकला विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला की द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणेश बलोनी (अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन), अभिषेक शुक्ला (अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन) डॉ0 विकास फोदड़ी (सन्दर्भदाता) एच0एन0बी0विश्वविद्यालय श्रीनगर, डॉ0विनोद कुमार ( सन्दर्भदाता) डाइट रतूड़ा रुद्रप्रयाग, श्री मुकेश वशिष्ठ (प्रवक्ता)रा0इ0का0सिकरौड़ा, हरिद्वार ,श्री रवि जुयाल माडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला (एम0आई0टी0)ऋषिकेश संस्थान निदेशक द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना से प्रारम्भ हुआ ।डॉ0 विनोद कुमार ने कविता के माध्यम स् सभी विषयों के शिक्षण एवं नाट्यकला के माध्यम से शिक्षण प्रभावी बनाने का मार्गदर्शन किया। डॉ0 विकास ने अध्य्यापक को एक रोल मॉडल के रूप में विद्यार्थियों के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया। श्री मुकेश वशिष्ठ ने सरल भाव से विभिन्न विषयों को नाटक के पत्र के रूप में प्रस्तुत होने का दिशा निर्देश दिया। विनोद कुमार जी सन्दर्भदाता (सी0सी0आर0टी0) नई दिल्ली ने शिक्षण और अभिरुचि पर तर्कपूर्ण गतिविधियों पर मार्गदर्शन किया,अलख नारायण दुबे (सन्दर्भदाता) ने नाट्यकला में विज्ञान पर व्यख्यान के माध्यम से मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम समन्वयक रामाश्रय सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला नाट्यकला को अपने शिक्षण में समाहित करने के लिए प्रत्येक विषय के शिक्षकों द्वारा अपने कक्षा कक्ष शिक्षण में हमेशा प्रयोग करना चाहिए, जो कि आज के शिक्षण के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक है। कार्यशाला में आलोक गौतम (प्रशिक्षण नोडल), रामगोपाल गंगवार (कार्यशाला व्यवस्था),अमित कुमार शर्मा (अभिलेख जाँच) मदन मोहन सेमवाल (ब्लॉक सचिव स्काउट एण्ड गाइड जौनपुर) अदित्य नारायण सिंह (मीडिया) , सिमरनजीत सिंह (अभिलेखीकरण), अनिल कुकरेती (आवास व्यवस्था) एवं जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न ब्लॉक से कार्यशाला में आये शिक्षक उपस्थित रहे।