वार्ड पांच के निर्दलीय प्रत्याशी लखन लाल चौहान की सभा में उमड़ा जनसैलाब
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
आकाश गोस्वामी/रोहित गिरी
हरिद्वार। श्री गंगाधर महादेव नगर वार्ड नंबर 5 में निर्दलीय प्रत्याशी लखनलाल चौहान की जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा। क्षेत्र की जनता, विशेष रूप से माताओं, बहनों और बुजुर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लखनलाल चौहान को अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया।
इस जनसभा में लोगों का उत्साह देखने लायक था। लखनलाल चौहान ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और पारदर्शी शासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो वे क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।
सभा में उपस्थित बुजुर्गों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि लखनलाल चौहान के व्यक्तित्व और कार्यशैली पर उन्हें पूरा भरोसा है। वहीं, महिलाओं ने उनकी नीतियों और समाज के प्रति उनकी ईमानदारी की सराहना की।
सभा के अंत में लखनलाल चौहान ने सभी समर्थकों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे सबके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।