कांग्रेस पार्टी ने करी जनसभा आयोजन
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार : एससी एसटी एसोसिएशन भेल कार्यालय में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने एक जनसभा आयोजन की। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और अपने साथ ऐसे व्यक्तियों को जोड़ना जो समाज में रहते हुए सामाज हित में कार्य करते हो, और पार्टी संगठन को मजबूत करने की नियत भी रखते हो, इसी को देखते हुए। पार्टी संगठन के उच्च पदाधिकारीयों नें एस सी विभाग में मदनलाल को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पूर्व में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने ब्रह्मपुरी निवासी दीवान चंद कमल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। दोनों पदाधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हम अपने पद की गरिमा रखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत और समाज हित में कार्य करने का काम करेंगे। साथ ही पार्टी के द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि आगामी 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ रैली होने जा रही है जिसमें हजारों से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं भीड़ होने की संभावना है। इस दौरान कैलाश चंद, प्रेम सिंह, सुखपाल सिंह जायसवाल, तीरथपाल रवि, वेदपाल सिंह, इसम सिंह, मोहम्मद आजम, संजय टपरवाल, हरपाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।