अंतर्राष्ट्रीय रोलर रेफरी नंद किशोर बंबू को किया याद
सुनील सोनकर
देहरादून : मसूरी में अंतरराष्ट्रीय रेफरी नंद किशोर बंबू की 16वीं पुण्यतिथि पर खेल प्रेमियों ने किया याद। मसूरी में राज भवन कैम्पटी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि देकर उनको याद किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि नंद किशोर बंबू ने रोलर स्केटिंग को मसूरी का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया व मसूरी में खेलों को बढावा देने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को भी बढावा दिया। उन्होने कहा कि नंद किशोर बंबू ने विदेशों में कई स्थानों पर रोलर स्केटिंग व रोलर हॉकी में भारत का नेतृत्व किया व कड़ी मेहनत से वह अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग हॉकी के रैफरी बने व वार्सिंलोना ओलंपिक में उन्होंने रोलर स्केटिंग हॉकी मैच की रैफरशिप की। उन्होने बताया कि भिलाडू स्टेडियम के लिए उन्होंने बड़ा संघर्ष किया परन्तु सरकार द्वारा भिलाूड स्टेडियम के निर्माण को लेकर कार्यवाही तो की गई परन्तु स्टेडियम बनाये जाने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाये गए जिससे खेल प्रेमियों में भारी आक्रोष है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार राज्य खेल प्रतियोगिता करवाई जिसमें 33 खेल करवाये व उसके बाद आज तक प्रदेश सरकार ने राज्य खेल नहीं करवाये।एमएसए के पूर्व अध्यक्ष रूप चंद गुरूजी ने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने मसूरी में साइकिल रिक्शा दौड़ घोड़ा दौड जैसी अनोखी प्रतियोगिताएं भी करवायी। इस मौके पर अनुज तायल, विजेन्द्र पुंडीर, विजय जुगराण, जगवीर भंडारी, सुरेश गोयल, आदि ने उनके साथ बिताये दिनों के अनेक संस्मरण सुनाये। इस मौके पर प्रदीप रौछेला, रफीक अहमद, एमएसए के महामंत्री सौरभ सोनकर, संजय टम्टा आदि मौजूद रहे।