निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों ने उठाया लाभ
सुनील सोनकर
देहरादून : मसूरी में तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी और इंस्टीट्यूट के के तत्वाधान में नेगी मेडिकल सेंटर देहरादून द्वारा मसूरी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 212 मरीजों ने लाभ उठाया। इस मौके पर डॉ विवेक नेगी नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विनीता नेगी पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टर शांतनु अग्रवाल जनरल फिजिशियन हृदय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ, डॉ अभिनव जोशी मनोरोग विशेषज्ञ, डॉक्टर निवेदिता शर्मा स्वास्थ्य एवं छाती रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रदीप पवार दंत चिकित्सक, प्रियंका पवार ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा मरीजों की जांच की गई ।इस मौके पर निशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां का भी वितरण किया गया। नेगी मेडिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विवेक नेगी ने कहा कि अस्पताल द्वारा एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है वहीं उनके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर भी निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों की जांच कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है वही जांच रिपोर्ट मरीजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा शिविर में प्रतिभा करने वाले मरीजों को अस्पताल में इलाज कराये जाने पर 30 प्रतिषत की भी छूट दी जाती है वहीं अस्पताल में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं। जिससे कि मरीजों को काफी लाभ मिलता है। मसूरी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी एंड इंस्टिट्यूट के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने कहा कि इंस्टिट्यूट लगातार सामाजिक कार्यों में बढचढ़ कर प्रतिभा करता है। उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट के प्रबंधन द्वारा नेगी मेडिकल सेंटर के माध्यम से मसूरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया जिससे कि मसूरी के जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट लगातार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करता रहता है जिससे कि मसूरी के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके।