भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ ने करी जनसभा आयोजित
मनोज ननकानी
हरिद्वार : 27 अप्रैल 2025 को होटल गंगा रेवेरा में भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ की आम सभा का आयोजन जी के गुप्ता की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके किया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपमहामंत्री (लीगल) संदीप शर्मा ने सभी सदस्यों को संघ के प्रति समर्पण का लेके जागृत किया और बताया कि संघ की शक्ति ही हर असंभव कार्य को हल कर सकती है।दिल्ली यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री अनिल चौहान और हरेंद्र क्षेत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि सैनिक कभी पूर्व नहीं होता और सैनिकों के लिए हमारे दिल में हमेशा जगह रहती है आज बैंकिंग में सैनिक बहुत अच्छे से कार्य कर रहे है , और कभी भी किसी भी तरह की सहायता के लिए संघ हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। संघ के सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और इस बात पर जोर दिया कि हमे किसी भी समस्या के निवारण के लिए अपने साथियों से विचार विमर्श जरूर करना चाहिए । इसके बाद महामंत्री अतुल कुमार की वार्षिक रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद आम चुनाव संपन्न हुए , जिसमे संरक्षक जीके गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुअमर ,प्रदेश सचिव शंकर दत्त प्रदेश संगठन मंत्री सचिन गोयलऔर संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष की जिमेदारी दी गई । सभा में कुंदन , दीपक, विजेंद्र नेगी , अनूप सैनी , अनूप नेगी , दिनेश बिष्ट, डीएस रावत, चारू जोशी , विजय गुप्ता, अनुप नेगी, गुरलाल सिंह , जतिन बाली, और सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।