द्वितीय सहायक सेनानी टीकम सिंह नेगी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
सुनील सोनकर
देहरादून : मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी के सहयोग से आयोजित द्वितीय सहायक सेनानी टीकम सिंह नेगी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय और डीआईजी निक्षिथ चंद व जीजू एस कमांडेंट आइटीबीपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शाहिद विक्रम सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 15 बालिका में अरनी शर्मा विजेता, शुभांगी कंबोज उपविजेता रही। अंडर 15 बालक वर्ग में अंश रावत विजेता व अनुज भट्ट उपविजेता रही। अंडर 15 बालिका डबल में अरनी शर्मा व ईवा पटवाल विजेता और दक्षा ध्यानी व सलीना थापा उपविजेता रहे। अंदर 15 बालक डबल्स में देव्यान व अंश रावत विजेता रहे और अगात्या और विनय विराज उप विजेता रहे। अंडर 19 बालिका सिग्नल में पीहू विजेता व कुमारी पलका उपविजेता रही। अंडर-19 बालक सिंगल में शौर्य इंद्रवाल विजेता रहे व अंश रावत उपविजेता रहे। अंडर 19 गर्ल्स डबल में शुभांगी राणा और शालिनी शाह विजेता रहे वही वैरागवी व पीहु उप विजेता रहे। अंडर-19 बालक डबल में शौर्य इंद्रवाल और अंश रावत विजेता रहे वह वेदांश बिज्लवान व सिद्धार्थ शर्मा उपविजेता रहे। ओपन महिला वर्ग सिंगल में पल्पषा गुरुग विजेता और षुभांगी उप विजेता रहे। ओपन डबल पुरुष में अंश और सुजल विजेता रहे व देवांश और आशुतोष उप विजेता रहे। 70 प्लस पुरुष डबल्स में आयुष और मोहित विजेता रहे व जीजू एस व डी.चिनयूया सागर उप विजेता रहे। मिक्स डबल्स में पल्पसा गुरूग, और बोडूषा विजेता रहे व डॉक्टर आभास और रुचिका उप विजेता रहे। पुरुष डबल्स 90 प्लस में डी, चिनयूया सागर सागर व सुशील नेगी विजेता रहे और जीजू एस व दुर्गेश डंगवाल उपविजेता रहे ।इस मौके पर मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का किताब और अरनी शर्मा, पल्पसा गुरूग, पार्थ और आयुष को दिया गया। इस मौके पर मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, समीर रैना, उदित शाह, सेम्यूल चंद्र, धीरेंद्र नेगी, संजीव कवि, जीवन डोभाल, वरुण रावत, नीरज ठाकुर, प्रीतम, अनिता, डा. आभास सहित कई लोग मौजूद थे।