सावन में सबसे बड़ा पुण्य कांवड़ियों की सेवा : देवेंद्र प्रजापति
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की ओर से देवभूमि हरिद्वार में पवित्र पावन सावन के पर्व पर हर वर्ष की भांति कार्यकर्ताओं द्वारा देवभूमि हरिद्वार में आए शिवभक्तों को स्वादिष्ट हलवा प्रशाद वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने भक्तों को अपने हाथों से हलवा वितरण कर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की।
कार्यक्रम में ज्वालापुर लाल मंदिर से आए महाराज रमेश नाथ, तुषार दिवाकर,ममता सैनी मीनाक्षी मित्तल,प्रशान्त प्रजापति, सतीश राठौर नेम चंद सैनी पुरुषोत्तम प्रजापति मयंक वालिया प्रिंस पाल हिमांशु चौधरी राहुल शेखावत जयप्रकाश लोधी शिवा राजपूत मुकेश राजपूत आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।