एक ही स्थान पर कई पशु पक्षियों को देख मंत्र दुग्ध हुए विजडम स्कूल के बच्चे।
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
आज विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (sidcul) देहरादून में स्थित zoo देखने गए ।जहा पर सभी बच्चो ने जानवरो को देखा। पानी के तालाब में विभिन्न प्रकार की मछलियों ने सभी बच्चो को मंत्रविमुग्ध कर दिया ।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संध्या पाल ने बच्चो को जानवरो के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी । बच्चे इस ट्रिप से बहुत खुश थे । विजडम स्कूल के विद्यार्थियों को चिड़ियाघर में मौज मस्ती के साथ-साथ सभी प्रकार के जानवरों के बारे में जानने का एक बड़ा अवसर मिला।
You Might Also Like...