रक्तदान है जीवनदान-बचाए जो सबके प्राण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालो की याद आती है! मुस्कान फाउंडेशन के चेयरमैन और सभी के प्रिय रहे, जुझारू व्यक्तित्व के धनी वैकुंठ वासी नीरज मलिक की स्मृति में, विगत वर्ष की भाँति उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर, मुस्कान फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा 6वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 मई, 2024 समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक स्थान जिला रक्तकोष, निकट मेला हॉस्पिटल हरिद्वार।
सभी समाजसेवी एवं हरिद्वार वासियो से मुस्कान फाउंडेशन द्वारा निवेदन एवं आग्रह किया गया है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर, स्वैच्छिक रक्तदान कर किसी के अनमोल जीवन रक्षा का कारण बन कर गौरव का अनुभव कर अनुग्रहीत करें।
निवेदक नेहा मालिक
संपर्क सूत्र -9152335133