हाईकोर्ट को ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने के आदेश का हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने किया स्वागत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
निमित वासन
हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट को ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने के आदेश का हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने गर्म जोशी से स्वागत किया है।हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन
के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली व सचिव अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की आम सभा में अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय को नैनीताल से ऋषिकेश के आईडीपीएल में स्थानांतरित करने का आदेश देने के लिए मुख्य न्यायाधीश का बैठक कर आभार जताया।
इस मौके पर अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली ने कहा कि हम सभी को एक अच्छा अवसर मिला है जिस पर हम सभी को मिलकर बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन करना है की ऋषिकेश आईडीपीएल में हाई कोर्ट स्थानांतरित किया जए जिससे पीड़ित लोगों को समय पर सुलभ न्याय मिल सके।उच्च न्यायालय द्वारा कराए जा रहे जनमत संग्रह में अधिक से अधिक समर्थन करने व आम जनता से भी समर्थन दिलाने के लिए न्यायालय परिसर में एक काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया। बार की ओर से विधिक संघर्ष के लिए कमेटी के गठन सहित सामाजिक एवं राजनीतिक समर्थन के लिए अलग से पांच कमेटियों का गठन किया गया।
बैठक में उत्तराखंड बार काउंसिल के उप चेयरमैन कुलदीप सिंह,सदस्य राजकुमार चौहान, पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी, संगठन के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा,सचिव अनुराग चौधरी,राकेश सिंह,उत्तम सिंह चौहान,राकेश गुप्ता,राहुल चोरसिया,रजत जैन,आनंद राणकोटी,नरेंद्र चौहान,ललित उपाध्याय,विजय शर्मा ,रेशू नेहरा,अमित कश्यप, अजरा कोमल,स्वाति रस्तोगी, कुणाल शर्मा, अमरीश कुमार, मोहम्मद हनीफ ,तनवीर भारती सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ व कनिष्ठ वकील उपस्थित रहे।