अत्यधिक गर्मी के चलते स्कूलों में किया जाए अवकाश घोषित : - सचिन बेदी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
इन दिनों अत्यधिक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है,और ऐसी स्थिति में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुले हुए है जिनमें अध्ययन कार्य चल रहा है,परन्तु गर्मी के कारण बच्चों का स्कूलों तक पहुंच पाना और गर्मी में अध्य्यन कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है।अत्यधिक बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र सचिन बेदी अधिवक्ता एवं वरिष्ठ समाज सेवी व पूर्व जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा आज जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार को दिया गया।
जिलाधिकारी हरिद्वार को संबोधित पत्र के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है,जो लगातार बढ़ती जा रही है।जिसके चलते दिन प्रतिदिन के तापमान में भी भारी वृद्धि होती जा रही है। गर्म हवाओं से गर्मी का प्रकोप ओर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का गर्मी से बुरा हाल है। इतनी भीषण गर्मी में स्कूल जाकर बच्चों का अध्ययन कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। पानी पीने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है और हलक तक सूखे जा रहे है। गर्मी ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी है ऐसी भीषण गर्मी में लोगों व बच्चों का घरों से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए गर्मी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है में तत्काल अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। ताकि बाहर चलने वाली गर्म हवाओं के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।