राजेश सैनी लगातार आठवीं बार बने उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
राजेश सैनी लगातार आठवीं बार बने उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
* शिक्षक प्रचलित राजनीति नहीं करता, वह शैक्षिक नीतियों का संरक्षण करता है : राजेश सैनी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार/रुड़की।उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद हरिद्वार के जिला चुनाव में प्रखर एवम् कर्मठ शिक्षा नेता राजेश सैनी लगातार आठवीं बार जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिए गये हैं। इस प्रकार वे अब तक चौदह वर्ष से शिक्षक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुन लिए गये हैं। राजेश सैनी म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, ज्वालापुर, हरिद्वार में हिंदी के अध्यापक हैं। उल्लेखनीय है कि राजेश सैनी वर्ष 2010 से 2017 तक उत्तराखंड माध्यमिक संघ के जिला हरिद्वार मंत्री निर्विरोध चयनित होते रहे और वे वर्ष 2017 से 2024 तक जिलाध्यक्ष निर्विरोध चयनित होते आ रहे हैं। कल हुए चुनाव में जितेन्द्र कुमार (रोहालकी को जिलामन्त्री एवं प्रमोद कुमार (लक्सर) को जिला कोषाध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुना गया। सुनील कटारिया ने जिलाध्यक्ष पद और प्रमोद कुमार ने जिलामन्त्री पद से अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिए जाने पर विचार व्यक्त करते हुए राजेश सैनी ने कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ ही शिक्षक हित मेरी प्राथमिकता रही है। विगत चौदह वर्षों में शिक्षकों की किसी भी समस्या के लिए समुचित समाधान का प्रयास किया गया है और आगे भी इसी प्रकार किया जाएगा । उन्होंने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि जिलामंत्री के रूप में प्रमोद कुमार का निर्विरोध चयन शिक्षक संघ को नयी ऊर्जा देगा। शिक्षकों के जीवन मूल्यों के संदर्भ में राजेश सैनी ने कहा कि मूलतः आध्यात्मिक मूल्यों के साथ ही एक अच्छे शिक्षक का दायित्व निभाया जा सकता है। शिक्षक प्रचलित राजनीति नहीं करता, वह शैक्षिक नीतियों का संरक्षण करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पूर्व की भांति भविष्य में भी वे अपने साथियों सहित शिक्षा, शिक्षार्थियों और शिक्षकों , तीनों के हितार्थ कार्य करते रहेंगे।
शिक्षक संघ के निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० अनिल शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीनों पदाधिकारी जनपद में संगठन को और मजबूत करते हुए शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षक हित मे कार्य करेंगे।
प्रान्तीय संरक्षक भोपाल सिंह सैनी ने नवनिर्वाचित टीम से अपेक्षा व्यक्त की कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में सदैव तत्पर रहेंगे।
तीनों पदाधिकारियों के निर्विरोध चयन पर दीपक नौटियाल, घनश्याम गुप्ता, कुंवरपाल सिंह चौहान, सुषमा बालियान, विरेंद्र प्रभु,अखिलेश मैठाणी, मनोज सिखौला, डा दीपक शर्मा, विपिन सैनी, रविन्द्र सिंह, सुनील धीमान, पुष्पेंद्र चौहान, दिनेश सैनी, अश्विनी शर्मा,डॉ० पारस चौधरी, महेश चौहान, मैनपाल सिंह, अमित कुमार, राजीव सैनी, रवीन्द्र सिंह, सुनील धीमान, आजाद सिंह, सतीश पाल, रक्षपाल सिंह चौहान, श्रद्धा शर्मा, मोहिनी पुण्डीर, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, मोनिका शर्मा, योगेश सिंह, विश्वास चौधरी, मुकेश सिंह, गगनवीर तोमर, विजय कुमार, मनोज कुमार, अनुज पाण्डे, समय सिंह, संजय कुमार, रजनी, शैली चौहान, अनु चौहान, अंजु त्यागी, कुमुद चौहान, नेहा चौहान , शालिनी चौहान, शालिनी गालियान, शकुन कौशिक, आशा चौहान, शर्मिष्ठा चौहान, प्रियंका शुक्ला सुनीता लीना, रजनी चतुर्वेदी, आशा पाटील, अंजु सिंह, पूजा सैनी, उर्मिला, मनीष चौहान, धर्मबीर सिंह, उमेश कुमार, आदि अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताते हुए अपनी बधाइयां दी हैं ।