टिहरी का ग्रामीण विद्यालय शिशु मंदिर सत्यों हुआ स्मार्ट
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। जौनपुर सकलाना के सरस्वती शिशु मंदिर सत्यों सकलाना को पृथ्वीकुल संस्था ने 4 इंटरेक्टिव पैनल बोर्ड 10 कंप्यूटर ,1 स्पीकर व 1 प्रिंटर प्रदान किये हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चिरंजीव डबराल ने बताया कि हमारे शिशु मंदिरों में संस्कारवान शिक्षा तो पहले से ही दी जाती है और अब तो इस तरह के आधुनिक संसाधनों से इस क्षेत्र के बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही छात्रों में शिक्षण के प्रति रुचि भी बढ़ेगी! स्मार्ट पैनल बोर्ड होने से अब प्रत्येक विषयवस्तु को प्रत्यक्ष रूप से देखर समझने में आसानी होगी तथा इस क्षेत्र में जो लोग अच्छे विद्यालय और उचित संसाधन न होने की वजह से शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं उसे रोकने में इस तरह की सुविधायें कारगर सिद्ध होंगी! वहीँ विद्यालय के आचार्य दिनेश उनियाल ने बताया कि हमारा विद्यालय इस क्षेत्र का पहला विद्यालय बन गया है जहाँ पर ये सब आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो गयी हैं जिससे अब हमें शिक्षण कार्य करवाने में सरलता हो रही है और कठिन से कठिन विषयवस्तु को बड़ी आसानी से समझायी जा सकेंगी ! विद्यालय के आई टी कोर्डिनेटर आचार्य मनोज उनियाल ने भी बताया कि संस्था ने अपने विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का निर्माण करवाया है जिससे बच्चे कम्प्यूटर शिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं और बड़ी रोचकता से कम्प्यूटर सीख रहे हैं ! विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह नकोटी, अध्यक्ष हरीश भट्ट व कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट ने इन सुविधाओं को उपलब्ध होने पर पृथ्वीकुल संस्था का आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लाखी राम बहुगुणा,धन सिंह नकोटी,विनोद राज, अंजली नकोटी ,काजल नकोटी श्रुति नकोटी, सरिता नेगी आदि उपस्थित थे जिन्होंने पृथ्वीकुल और ओ.एन.जी.सी. का धन्यबाद किया।