नो पार्किंग जोन में खड़ी स्कॉर्पियो कार का चालान,क्लैंप तोड़ने पर वसूला जुर्माना
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। 21.12.2024 को यातायात व्यवस्था ड्यूटी के द्वारान कर्मियों द्वारा रानीपुर मोड के पास एचडीएफसी बैंक के सामने नो पार्किंग मै खड़े वाहन UK 08BA 6888 स्कॉर्पियो पर क्लैम्प की कार्यवाही कर ट्रैफीक कंट्रोल को सूचित किया गया बाद कंट्रोल के आदेश पर ड्यूटी कर्मी वाहन पर लगा क्लेम हटाने हेतु मौके पर पहुंचे जहां पाया गया कि वाहन UK 08BA 6888 पर लगे क्लैम्प को वाहन स्वामी/चालक वरुन पुत्र V.K Bhutan R/O बसंत गली खड़खड़ी द्वार पूर्ण तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया (तोड़ दिया) था जिसपर ड्यूटी कर्मी द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर उक्त वाहन का चालान किया गया तथा मौके पर ही उक्त चालक से सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर दंड स्वरूप नया क्लैम्प प्राप्त किया गया।